कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल में कन्ट्रोल कैसे करे (Computer Ko Android Mobile Se Control Kaise Kare)

अगर आप कंप्यूटर और मोबाइल चलाते होगे तो आप आसिनी तरीके से कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है तो इसलिए इस पोस्ट पढ़ते रहे आपको में जानकारी दूँगा कंप्यूटर से मोबाइल कैसे कनेक्ट करे और कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल से कंट्रोल कैसे करे Computer ko Android Mobile se Control kaise kare.
कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल से कंट्रोल करने के लिए ऐसे बहत सारे एप्लीकेशन अवेलबल है। कंप्यूटर को कंट्रोल करने के लिए एप्लीकेशन जरूरत है।में आपको ऐसे 3 apps बारे में जानकारी दूँगा कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है।
Mobile se Computer ko control karne ke liye Best 3 Apps
एक्चुअली मुझे ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन बारे में पता है जिसके मदत से डेस्कटॉप को मोबाइल में कंट्रोल कर सकते है ।
1 -Team Viewer For Remote Control
Team viewer एक फैमिलियर एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल इनस्टॉल करते ही डेस्कटॉप या कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल में एक्सेस कर सकते है.

Team Viewer application se kaise Computer control kare ?
- कंप्यूटर और मोबाइल इंटरनेट कन्सेट करना जरुरी है
- Team viewer application कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करे
- कंप्यूटर में ओपन करते ही आपको User id और passaword देखा देगा
- एंड्राइड मोबाइल में team viewer open करना है आपको कंप्यूटर का user id और password डालना है
- उसके बाद कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल में चला सकते है
-
Computer Ko Android Mobile Se Control Kaise Kare - Computer Me Kaise Android Application Chalate Hai
2 -Any Disk
Any Disk एप्लीकेशन मदत से आप लैपटॉप या कंप्यूटर को एंड्राइड मोबाइल एक्सेस कर सकते है।
- कंप्यूटर और मोबाइल इंटरनेट कन्सेट करना जरुरी है
- Any Disk एप्लीकेशन कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करे
- कंप्यूटर में Any Disk Adress – 9 डिजिट नंबर देखा देगा
- एंड्राइड मोब्लिब में any disk ओपन करना है Remote disk में कंप्यूटर का 9 डिजिट नंबर डालना है
- कंप्यूटर और मोबाइल दूसरे दूसरे साथ कनेक्ट हो जायेगा और कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है एंड्राइड मोबाइल में
3 -Chrome Remote Desktop
शायद ही ऐसा कोई पर्सन होगा जो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र यूज़ नहीं करते हो क्युकी सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्राउज़र है। इस ब्राउज़र के मदत से भी कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है
Chrome Remote Desktop application se kaise Computer control kare ?
- कंप्यूटर का क्रोम ब्राउज़र में extension का मदत से Chrome Remote Desktop एप्लीकेशन इनस्टॉल करे
- मोबाइल में Playstore से Chrome Remote Desktop इनस्टॉल करे
- कंप्यूटर का यूनिक कोड मोबाइल में डालने के बाद कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते है