Mobile ki Location kaise Pata kare
आज का टाइम पे सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है ,दुनिया में 99% लोगो स्मार्ट फ़ोन चलाते है। रोज़ बहुत लोगो का मोबाइल फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है इस एंड्राइड मोबाइल फोने में online Location ट्रेस सुबिधा है जैसे के आपका खो गया या चोरी हो गया मोबाइल को अशनि तरह से Loction trace कर सकते है। एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में मजेदार एप्लीकेशन के साथ मजा लेने के बाद मोबाइल सेफ करने का फीचर है तो आज इस पोस्ट में mobile ki location kaise pata kare जानकारी दूंगा।
mobile ka location pata करने के लिए गूगल का ओफ्फिशलय अप्प्स Google maps है। इस एप्लीकेशन में किसी जगह ढूढ़ने के साथ साथ जरुरत पड़ने से अपना या और किसीका भी Mobile Location track कर सकते है। Mobile location track करने के लिए चोरी या खो गया मोबाइल फ़ोन में रजिस्टर Gmail id और password पता होने चाइये है और उस मोबाइल में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होने चाइये उसके बाद मोबाइल को आसानी तरह से location पता कर सकते है। मोबाइल का location पता करने के लिए दो तरीखा है 1 -एंड्राइड अप्प्स 2-ऑनलाइन से।
Android app से mobile का location कैसे पता करे
एंड्राइड मोबाइल मजेदार एप्लीकेशन से मजा लेने के साथ मोबाइल में और एक बहुत बढ़िया फीचर है जैसे आपका चोरी या गम जाये तो भी mobile ka location pata kar सकते है आसानी तरह से। mobile location पता करने के लिए आपको playstore से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने पड़ेगा उसका नाम Find my Phone.
Download app-Find my device app
Android mobile location trace करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को इमेज के फॉलो करिये
Step-1: Find my device एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है। इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।

Step-2: आपस ओपन होने के बाद आपका स्क्रीन में Sign as Guest दिखये देगा। Sign as Guest ऑप्शन का उपर क्लिक करना है
Step-3: Sign in guest क्लिक करने के ऊपर बाद आपका स्क्रीन में gmail account देने के लिए आएगा। चोरी या खो गया मोबाइल का पता करने चाहते हो उस ग ग Gmail id देना देना है। निचे फोटो देखिये

Step-4 : Gmail id डालने के बाद निचे Next ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद आपका स्क्रीन में आएगा पासवर्ड डालने के बॉस sign in ऑप्शन क्लिक करना है।

Step -5 : Sign in करने के स्क्रीन में Find my device app location access करने के लिए एक्सेप्ट या अल्लोव करना है ताकि आपका हाथ में जो मोबाइल है और घूम या चोरी हुआ मोबाइल बिछे में दूर बता साके।

Step-6 : location permission देने के बाद आपका स्क्रीन में मोबाइल कहा पर है उसका location दिखायेगा और उसके परफेक्ट location जाने के लिए निचे इमेज को देखो

आप इस स्टेप को फॉलो करते हो तो Android Mobile में location पता कर सकते है
Online में कैसे Mobile का location पता करे
Online में मोबाइल का Location पता करने के लिए आप जैसे android mobile में find my device app से location पता किया। आपका कोई भी ब्रोसवेर पे जाना है उहा पर Android device manager serach करना है इसके बाद आपका Gmail id और पासवर्ड डालना है उसके बाद आपका मोबाइल location show होगा।
दोस्तों आपको में Mobile location kaise pata kare uska आसानी भाषा में जानकारी दिया हु आपका परिसान हुआ तो आप निच कमेंट करे और इस पोस्ट से आपका हेल्प हुआ तो आपका दोस्त और फॅमिली के साथ शेयर करे आपका इस अछा लागा हो तो निचे कमेंट बॉक्स में आपका मतामत दिए।
Mobile ki Location kaise Pata kare
ये भी पढ़े –Whatsapp last seen kaise Hide kare || Lost dir folder kya hai || Gmail id password change kare
What’s up Dear, are you really visiting this site regularly,
if so then you will absolutely obtain good experience.