WhatsApp पर बिना Quality Loss किए Photo Send कैसे करें
Hey दोस्तो अगर आप WhatsApp के Daily यूजर है तो आपको पता ही होगा कि जो WhatsApp में हम Photos Send करते हैं.जब हम कोई भी फोटो को सेंड करते है उसकी Quality खराप हो जाती है जैसे की क्लियर नहीं दिकता है । Whatsapp Par Bina Quality Loss Kiye Photo Kaise Send kare अगर आपको जानना है ये Trick तो इस Article पूरा ध्यान से पढ़िए ।
दोस्तो जब हम WhatsApp में किसी को भी Photo Send करते हैं बो Compressed हो जाता है और Size & Quality Reduce हो जाता है ।ये Trick बहुत ही Simple है इसके लिए आपको किसी भी अप्प्स की जरूरत नहीं है ।सबसे पहले जान लेते है whatsapp फोटो क्वालिटी लोस्स क्या है (Whatsapp photo quality loss )
अगर आप कोई फोटो को दोस्तों या फॅमिली मेंबर को भेजते ते हो उसका फोटो क्वालिटी खराप हो जाता है जैसे की फोटो का साइज 2mb होता है उसको सेंड करते है साइज कम हो जाता है और quality loss हो। तो निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे
Whatsapp Par Bina Quality Loss Kiye Photo Kaise Send kare
STEP-1: whatsapp ओपन करे
व्हाट्सप्प ओपन करने के बाद आप जिसको फोटो सेंड करना चाहते हो चूस करे। स्क्रीन में चाट का विंडो आएगा निचे फोटो दिखा देगा
STEP-2 : Paperclip Icon में Click करे
पहले इस Paperclip Icon में Click करते ही स्क्रीन का निचे छोटा बॉक्स देखा देगा

STEP-3 :Document पे Click करें
स्क्रीन का निचे छोटा बॉक्स में Document का ऑप्शन देखा देगा और फिर Document पे Click करें ।

STEP-4 :फोटो को चूस करे
जैसे ही आप Click करेंगे तो आपके सामने आपके Mobile में Available सारे Document खुल जाएंगे ।फिर आपको Browse Other Docs पे Click करना है और अपने File Manager अंदर से उस Photo को Select करके Send कर देना है ।


STEP-5 :सेंड करने के बाद कैसे दिकता है
आप जब फोटो को चूस करने सेंड करते है आपका दोस्त के पास फाइल मोड में आएगा

इस तरीके से Photo अगर हम Send करने पर आपने जिससे फोटो भेजा है वो उस Photo का Preview देख नहीं पाएंगे ।
उसे Download करने के बाद वो देख पाएंगे ।इस Trick का इस्तेमाल करके आप फोटो किसी को बिना Quality & Size Reduce किए भेज सकते हैं ।
ये भी पढ़े – Zip File Aur Rar File me Password kaise Lagaye || Sim Card Lock Kaise Kare Aur PUK code kaise pata kare