Zip Rar File kya hai kaise banaye
अगर आप इंटरनेट यूजर हो और वेबसाइट से कोई भी डॉक्यूमेंट या सॉफ्टवेर डाउनलोड करते हो आपको zip Rare file में मिलता है। क्या आप जानते हो zip rare file kya hai kaise banaye ,यूज़ क्या है तो इस पोस्ट में बताऊंगा zip rar file कैसे बनाते है लैपटॉप और कंप्यूटर में,कैसे open करते है।-(Zip Rar File kya hai kaise banaye)
Zip rar file क्या है ? what is zip rar file
Zip rar file पॉपुलर आर्काइव फॉर्मेट है आज का टाइम सबसे ज्यादे यूज़ होता है। ये एक फाइल फॉर्मेट है जैसे की बहुत सारे फाइल को एक फाइल के अंदर रख के शेयर कर सकते है आसानी तरह से। आप भी जितना फाइल या सॉफ्टवेर डाउनलोड करते हो न सभी zip या rar फाइल में होता है इसका एक्सटेंशन। .zip या। .rar होता है।
उदाहरण के लिए मन लीजिये आप आपको दोस्त को बहत सरे फाइल शेयर करना है ईमेल में आपको एक एक फाइल को अपलोड करना है उसके बाद शेयर करोगी और आपका टाइम बहत लगेगा अगर आप उस सभी फाइल को collect करके एक फाइल में डालना चाहते हो zip rar file बनाके शेयर कर सकते हो जैसे कम समय में काम हो जायेगा।
Zip और rar फाइल को यूज़ करने का एडवांटेज (advantage ) या फायदा है आप जब फाइल को फाइल को ज़िप या रार फाइल में कन्वर्ट करते हो ना उसका size compress या साइज कम हो जाता है. जब आप इंटरनेट से ज़िप या रार फाइल को डाउनलोड करते हो जल्दी से डाउनलोड हो जाता है।
कैसे ज़िप रार फाइल (Zip Rar File ) बनाये
1 -सॉफ्टवेर इनस्टॉल करे कंप्यूटर में
Zip rar फाइल बनाने के लिए आपका कंप्यूटर या लैपटॉप में winrar सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा और इनस्टॉल करना होगा। डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड को क्लिक करे – Download WinRAR for Windows
2- फाइल को सेलेक्ट करे और राइट क्लिक करे
अब आपको जिस फाइल को ज़िप या रार फाइल (Zip Rar file ) बनाने चाहते हो उन्हें सलेक्ट करे उसके बाद आपको राइट क्लिक करना है निचे इमेज को देखो

3 -अब archive format को क्लिक करे और ok पर क्लिक करे
आपका स्क्रीन में छोटा विंडो आएगा उसमे से Archive Format फाइल नाम और फॉर्मेट choose करने बाद निचे ok बटन को क्लिक करते हे आपका ज़िप फाइल बन जायेगा
-Archive नाम लिखे
-Archive format चुने
-ok पे क्लिक करे

इस तरह से आप ज़िप और रार फाइल (Zip Rar File ) को बना सकते है।
कैसे ज़िप रार फाइल (Zip Rar file )ओपन करे
आप कोई भी Zip Rar फाइल डाउनलोड करते हो इंटरनेट से आपको ओपन करने के लिए उस ज़िप रार फाइल को राइट क्लिक करे आपका स्क्रीन में छोटा विंडो आएगा उसमे से Extract all option क्लिक करने के बाद आपका और एक फाइल बनजायेगा उसके अंदर सभी फाइल होगा।
ये भी पढ़े– Virtual box kya hai ||Lost dir folder kya hai || Mobile location kaise pata kare
दोस्तों आपको में कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स Zip Rar File kya hai kaise banaye जानकारी दिया हु आपका इसके बारे कोई भी परीशान हुआ तो निचे कमेंट करके बताओ और आपको इस पोस्ट से कोई भी हेल्प हुआ तो आपका दोस्तों और फॅमिली को शेयर जरूर करे।